नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुर 26 अक्टूबर 24/ जिला प्रशासन द्वारा विगत दिवस 25 अक्टूबर को “नशा मुक्त भारत अभियान” अंतर्गत नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के क्रियान्वयन के लिए मादक पदार्थों की सेवन पर रोकथाम एवं उनके दुष्परिणाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां नशा के विरूद्ध जन जागरण हेतु जिला में कार्यरत योग सखीयों को प्रेरित किया गया, इस अवसर टी.पी. भावे उप संचालक समाज कल्याण, डॉ.जी. एस. जात्रा सी.एम.एच.ओ., गनपत कुमार नायक डी.पी.एम., डॉ. इंपना बीलगी यूनिसेफ, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी छत्तीसगढ़ योग आयोग, ज्योति साहू राज्य परियोजना समन्वयक, रश्मी पटेल योग प्रशिक्षक तथा अशोक कुमार यादव जिला योग समन्वयक उपस्थित थे
कार्यशाला में उप संचालक, समाज कल्याण द्वारा कहा गया कि नशा उन्मूलन के लिए योग एक सर्वेश्रेष्ठ माध्यम है, योग के अष्ठांग के माध्यम से मद्यपान एवं धुम्रपान से पूर्णतः निजात दिलाया जा सकता है।

डॉ.जी.एस. जात्रा द्वारा योग सखियों को ड्रग के दुष्परिणमों को बताते हुए मादक द्रव्यों से स्वयं को परिवार एवं समाज को इससे दूर रहने की बात कही गई।

श्री रविकांत कुम्भकार द्वारा योग के महत्व को बताते हुए अपने व्याख्यान में कहा गया कि आज के परिवेश में योग एक क्रिया ही नहीं है बल्कि एक चिकित्सा पद्धति भी है, जिसके माध्यम से असाध्य रोगों व असाध्य सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है। श्री अशोक कुमार यादव द्वारा व्याख्यान देते हुए योग सखियों से अपील किया गया कि अपने कलस्टर के ग्रामों में निवासरत नशा पीडित व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें योग के माध्यम से नशा उन्मूलन का कार्य करें एवं समाज में नशामुक्ति के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करें।

छत्तीसगढ़ योग आयोग के समन्वयक ज्योत्ति साहू द्वारा नशामुक्ति के लिए युक्तियुक्त योग का प्रदर्शन कर योग सखियों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *