वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा करते कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसके आगामी 30 सालों में बढ़कर 30 हजार अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है

Read Time:2 Minute, 32 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है. गोयल ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसके आगामी 30 सालों में बढ़कर 30 हजार अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है.वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था का आकार करीब 3200 अरब डॉलरकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि भारत प्रतिवर्ष 8 फीसदी की चक्रीय सालाना वृद्धि दर से बढ़ता है तो करीब 9 सालों में अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हो जाएगा.

गोयल ने कहा कि वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था का आकार करीब 3200 अरब डॉलर है और आज से अगले 9 सालों में इसके 6500 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है.तिरुपुर में गोयल ने कहा कि यह कपड़े का वैश्विक केंद्र बन गया है और 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की वस्तुओं का निर्यात करता है जो 37 साल पहले तक महज 15 करोड़ रुपये था. गोयल ने कहा कि देश में इस तरह के 75 कपड़ा शहर बनाने की जरूरत है क्योंकि इस उद्योग में रोजगार के अनेक अवसर हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘उसके 9 साल बाद यानी आज से 18 साल बाद अर्थव्यवस्था 13,000 अरब डॉलर की हो जाएगी. उसके भी 9 साल बाद यानी आज से 27 साल बाद यह 26,000 अरब डॉलर की हो जाएगी. इस तरह हम विश्वास से कह सकते हैं कि आज से 30 साल बाद भारतीय अर्थव्यवस्था 30 हजार अरब डॉलर की हो जाएगी.’’गोयल ने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण दौर में भी देश की अर्थव्यवस्था अच्छी दर से बढ़ रही है. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण वैश्विक बाजारों में कुछ जिसों की किल्लत हो गई है और इससे विश्व की मुद्रास्फीति ऊंची हो गई है लेकिन भारत अपने यहां की मुद्रास्फीति को कम स्तर पर बनाए रख पाया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %