नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम व उप निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने ली प्रेस कांफ्रेंस

मतदाता सूची निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन की दी जानकारी

Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर 16 अक्टूबर 2024/नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम व उप निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज प्रेस कांफ्रेंस ली और प्रारंभिक प्रकाशन हेतु चिन्हांकित विविध स्थानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार तैयार मतदाता सूची निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को जिले के नगरपालिका परिषद्, नगर पंचायत कार्यालयों एवं 84 वार्डों में किया जा रहा है तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु 24 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों में किया जाना है।
दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थलों की पंचायतवार, निकायवार, वार्डवार कुल संख्या की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 05 नगरीय निकायों एवं 84 वार्डों, 08 जनपद पंचायत कार्यालय तथा सभी 444 ग्राम पंचायतों में दावा-आपत्ति हेतु स्थल निर्धारित है।
निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अंतर्गत दावे, आपत्तियों के निराकरण पश्चात् परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की कार्यवाही किया जाकर अनुपूरक सूची के साथ निर्वाचक नामावली नगरीय निकाय का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 एवं निर्वाचक नामावली त्रिस्तरीय पंचायत का अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024 को किया जाना निर्धारित है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में ‘‘जाबो‘‘ अंतर्गत किये गये जागरूकता कार्य
जिले के ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकायों में जाबो वोटर के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर रूप से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बैनर-पोस्टर प्रदर्शन, रैली, स्कूलों-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम कराया जा रहा है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के मॉनिटरिंग हेतु छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जशपुर जिले हेतु निर्वाचक नामावली प्रेक्षक अपर कलेक्टर रायगढ़ श्री राजीव पाण्डेय को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नं. 9425649105 है। निर्वाचक नामावली से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी एवं शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतु राज सिंह बिसेन एवं जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *