राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी रतन टाटा को, श्रद्धांजलि दे सकेंगे आम लोग : एनसीपीए मुंबई में रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर
Raipur chhattisgarh VISHESH दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया. गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई में रखा जाएगा.
उनके निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर एनसीपीए में सुबह दस बजे से शाम 3.30 बजे तक आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.
झारखंड सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. 9 अक्टूबर 2024 को उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत सरकार ने रतन टाटा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.