राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर से नवा रायपुर के बीच दो मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू…. किराया सिर्फ 10 रुपए

Raipur chhattisgarh VISHESH नवा रायपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। एक नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर से नवा रायपुर के बीच दो मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेन नवा रायपुर से अभनपुर तक चलेगी। 8 कोच वाली ट्रेन रायपुर स्टेशन से सुबह 9 बजे छूटेगी। 9.37 बजे में नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन पहुंचेगी। वहां से ट्रेन अभनपुर के लिए रवाना होगी। एक ट्रेन शाम 4.20 को छूटकर 4.57 बजे नवा रायपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन शाम 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों के पैसे और समय दोनों बचेंगे। अभी लोगों को बस में 45 रुपए देना पड़ता है। 37 मिनट के इस सफर में केवल दस रुपए लगेंगे। रेलवे की ओर से जारी टाइम-टेबल के अनुसार ट्रेन का छह स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। रायपुर से छूटकर ये मंदिरहसौद, उद्योग नगर नवा रायपुर, सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, केंद्री स्टेशन में ठहरने के बाद अभनपुर पहुंचेगी। रायपुर से नवा रायपुर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। मेमू ट्रेन से यात्री रायपुर से अभनपुर तक 1.10 मिनट में पहुंच जाएंगे।

अफसरों के अनुसार मेमू चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। अभी नवा रायपुर जाने वाले यात्री सिटी बस या फिर प्राइवेट वाहन से आना-जाना करते हैं। रायपुर से नवा रायपुर तक सिटी बस का किराया 45 रुपए है। वहीं मेमू का किराया रेलवे ने 10 रुपए तय किया है। इससे यात्रियों को 35 रुपए की बचत होगी। रायपुर के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी के मुताबिक रायपुर से अभनपुर को बीच दो मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड से अनुमति का इंतजार हो रहा था। बोर्ड ने हरी झंडी दे दिया है। रेलवे अब ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। इससे नवा रायपुर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

पहली: रायपुर सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.25 बजे मंदिर हसौद, 9.37 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 9.55 बजे केंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.29 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी

दूसरी: रायपुर से शाम 4.20 को रवाना होगी 4.43 बजे मंदिर हसौद, 4.57 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 5.15 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 6.10 बजे रवाना होकर 6.19 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी स्टेशन, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *