रात्रि एक बजे ग्राहक बनकर रायपुर पुलिस पहुची कई रेस्टोरेंट में, आर्डर पर शराब सर्व करने पर टीम की कार्यवाही : निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर भी कार्यवाही

निजात अभियान के अतंर्गत रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि स्वम निकल कर व्हीआईपी रोड क्षेत्र में शिकायत प्राप्त हो रहे कई कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर रेड कर कार्यवाही कराया गया! रात्रि एक बजे ग्राहक बनकर पहुंचे कई रेस्टोरेंट में, आर्डर पर शराब सर्व करने पर टीम से कार्यवाही कराया। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर भी कार्यवाही किया गया!

Raipur chhattisgarh VISHESH आबकारी एक्ट, कोटपा एक्ट एवं प्रतिबंधात्क धाराओ के तहत की गई आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही। मैनेजर के साथ मालिकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज किया गया! थाना माना, मंदिरहसौद, तेलीबांधा एवं न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल एवं ढ़ाबों की सघन चेकिंग की गई । पिन्टू ढ़ाबा, पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टॉरेंट एवं कैफे तथा द बर्न हाउस कैफे से आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब, 08 लीटर अंगेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 01 किलों तम्बाकू, 03 नग हुक्का पाईप एवं 03 नग हुक्का पॉट जप्त किया गया है । विभाग को लाइसेंस कैंसल करने के लिए लिखा जा रहा पत्र। पहले की कार्यवाहियों में पत्र लिखा गया था!

raipurpolice #raipur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *