कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो का किया निरीक्षण

Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर 01 अक्टूबर 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।        
इसी कड़ी में नायाब तहसीलदार सुश्री आस्था चंद्राकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासाबेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर उपस्थित पाए गए। ओपीडी एवं टीवी लैब की की जांच की गई। नायब तहसीलदार श्री गणेश सिदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकरगांव पत्थलगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ उपस्थिति पाए गएं मेडिकल स्टोर में दवाइयां व्यवस्थित रूप से पाई गई। पिछले माह सितंबर में 24 प्रसव हुए।  आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। श्री सिदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरजियाबथान का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।            
नायब तहसीलदार श्री ओंकार बघेल ने उप स्वास्थ्य केंद्र चटकपुर का निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। ओपीडी निरीक्षण स्वास्थ्य केंद्र में मरीज लगातार आते रहते हैं। यहां पर प्रसव भी हो रहे हैं। नायब तहसीलदार बगीचा श्री सदाशिव मिश्रा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर गुरम्हाकोना सीएचसी बगीचा का निरीक्षण किया। यहां प्रसव कार्य सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नायब तहसीलदार श्री सुशील सेन उप स्वास्थ्य केंद्र पंडरीपानी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बोखी का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार श्री कृष्णमूर्ति दीवान ने उप स्वास्थ्य केंद्र पतराटोली एवं तहसीलदार श्री कुमार तोष ने तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *