चक्रधर समारोह : 13 सितम्बर को पद्मश्री डॉ.भारती बधु सूफी एवं कबीर गायन पर देंगे प्रस्तुति
सुश्री भद्रा सिन्हा एवं सुश्री गायत्री शर्मा भरतनाट्यम प्रस्तुत करेंगी
कटक के श्री लक्की मोहंती करेंगे ओडिसी नृत्य
रायगढ़, 12 सितम्बर 2024
39 वां चक्रधर समारोह के सातवें दिन 13 सितम्बर को पद्मश्री से सम्मानित रायपुर के डॉ.भारती बंधु सूफी एवं कबीर गायन पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी तरह कटक से आ रहे श्री लकी मोहंती प्रस्तुत करेंगे ओडिसी नृत्य। कार्यक्रम में रायगढ़ श्री हुतेन्द्र ईश्वर शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य-संगीत, सारंगढ़ की सुश्री शार्वी केशरवानी-कथक, दिल्ली की सुश्री भद्रा सिन्हा एवं सुश्री गायत्री शर्मा द्वारा भरतनाटयम, रायपुर की सुुश्री मृदुस्मिता दास द्वारा असमिया सत्रीया नृत्य एवं कोच्चि से आ रही सुश्री विद्या प्रदीप एवं साथी मोहिनीअट्टम पर प्रस्तुति देंगी।