छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन से मिले एस बी आई जनरल इंश्योरेंस के मुंबई हेड बैंक इंश्योरेंस एस एम ई श्री शिलादित्य चौधरी – व्यापारियों के संस्थानों का ग्रुप फायर इंश्योरेंस एवं मेडिकल पर हुई चर्चा

Read Time:4 Minute, 30 Second

💐💐व्यापारियों के संस्थानों का ग्रुप फायर इंश्योरेंस एवं मेडिकल पर हुई चर्चा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन से मिले एस बी आई जनरल इंश्योरेंस के मुंबई हेड बैंक इंश्योरेंस एस एम ई श्री शिलादित्य चौधरी

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन मिले एस बी आई जनरल इंश्योरेंस के मुंबई हेड बैंक इंश्योरेंस एस एम ई श्री शिलादित्य चौधरी से हुई व्यवसाय की सुरक्षा हेतु ग्रुप फायर इंश्योरेंस पर चर्चा हुई की किस तरह चेम्बर से जुड़े सदस्यों एवं एसोसिएशनों को इसका लाभ मिल सके ।श्री अजय भसीन ने चेम्बर की जानकारी देते हुए कहा की चेम्बर से जुड़े सदस्यों एवं उनके विकास हेतु चेम्बर हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है चेम्बर में 21000 सदस्यों सहित 145 एसोसिएशन जुड़े हुए हैं । व्यापारियों एवं उनके व्यावसायिक संस्थानों में आगजनी से होने वाले जान और माल की हानि को कैसे कम किया जा सकता है, व्यापारियों के संस्थानों का ग्रुप फायर इंश्योरेंस एवं मेडिकल इंश्योरेंस होने से कैसे कम प्रीमियम दरों का व्यापारियों को लाभ प्राप्त हो इस विषय पर एस बी आई जनरल इंश्योरेंस के मुंबई हेड बैंक इंश्योरेंस एस एम ई श्री शिलादित्य चौधरी जी से परिचर्चा की इस दौरान श्री चौधरी जी ने कहा हम यह कोशिश करते हैं की व्यापारियों को इससे सम्बंधित सही शिक्षा दें, उन्हें सही सुझाव दें ताकि कोई हानि होने से पहले ही उसे कवर किया जा सके रोका जा सके । श्री भसीन ने आगे कहा कि सही जानकारी के आभाव में व्यापारियों को अपने व्यवसाय में आजगनी जैसे घटनाओं से बड़ी हानि उठानी पड़ती है, समय पर उनका इंश्योरेंस कवरेज नहीं मिल पाता जिसके लिए उन्हें मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ती है, व्यवसाय के संचालन में भी रुकावटें आने लगती हैं संबधित बिमा संस्था हो या सरकारी संस्था उनकी बातों अनसुना करतीं हैं इसलिए इन्हें रोकने हेतु चेम्बर एक सोर्स की तरह काम करना चाहता है की वो पीड़ित व्यापारियों की बातें स्पष्टता से सामने रखे और उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना ना पड़े । बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन, चेम्बर मंत्री कुलदीप सिंग लालवानी, मुंबई हेड बैंक इंश्योरेंस एस एम ई श्री शिलादित्य चौधरी, आरएसएम एस एम ई गुजरात-एमपी-सीजी श्री जसवंत सिंग सांगर, एएसएम एस एम ई एमपी-सीजी श्री विपिन सिनमोरिया, बीडीएम एस एम ई रायपुर श्री देव साहू, बीडीएम एस एम ई बिलासपुर श्री चंदन गुप्ता एवं बीडीए एस एम ई भिलाई श्री संगमेश बेदी सहित आलोक शर्मा एवं दिलीप इसरानी विशेष रूप से शामिल हुए ।अजय भसीनप्रदेश महामंत्रीमो. 96301-63987

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %