एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) कोष की स्थिरता के लिए गठित समिति की दूसरी बैठक संपन्न
Raipur chhattisgarh VISHESH सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) के कॉर्पस की स्थिरता के लिए गठित समिति की दूसरी बैठक आज बिलासपुर स्थित एसईसीएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित की गई। यह समिति कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा गठित नौ सदस्यीय अधिकार प्राप्त समिति है।
श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड श्री बिक्रम घोष, निदेशक (वित्त) वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वीसी के माध्यम से) श्री एसके मेहता, ईडी (वित्त), डॉ. सुमन सिंह सीएमएस सीसीएल, श्री गौतम बनर्जी, जीएम (एमपी/आईआर) सीआईएल, श्री संजय कुमार डीजीएम (वित्त) सीआईएल, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि श्री। राजकुमार सिंह (बीएमएस), श्री. रण विजय सिंह (एचएमएस), श्री. सतीश कुमार केशरी (एटक), श्री डीडी रामानंदन (सीटू) इस बैठक में शामिल हुए। अध्यक्षता सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की ।
बैठक के दौरान प्रबंधन और सदस्यों के योगदान, योजना की स्थिरता आदि से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी
एसईसीएल