विकसित भारत के लिए युवाओं को हुनरमंद होना होगा – अजय भसीन

Raipur chhattisgarh VISHESH छ ग चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई अपने कार्यक्रम जिंदगी न मिलेगी दोबारा के माध्यम से युवा छात्र छात्राओं के बीच उत्प्रेरक संगठन के रूप में चर्चित हो रहा है।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम आज के पी एस नेहरू नगर में छात्रों को प्रेरित करने पहुँचा।
महामंत्री अजय भसीन ने विकसित भारत यात्रा का बखान करते हुए कहा कि भारत का यह स्वर्णिम काल है विकसित भारत मे हुनरमंद युवा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
उन्होंने कहा कि युवा संकल्पित हो देश आत्मनिर्भर बनेगा जब युवा अपनी ऊर्जा और अपना सम्पूर्ण समर्पण देगा।राष्ट्रहित में युवा अपनी स्किल का भरपूर योगदान दे।
सी ए प्रदीप पाल ने युवा छात्रों को संदेश दिया कि उच्च शिक्षा के बाद विदेश में नॉकरी की सोच न करे भारत देश मे ही बहुत बेहतर अवसर है।बेहतर स्वास्थ्य के लिए शरीर को संतुलित भोजन ग्रहण करना चाहिए जिसमे प्रोटीन, मिनरल ,विटामिन हो ।उपरोक्त बात सुमन कनोजे ने कही।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद शुक्ला ने युवाओ को अपने मन की सुनो का संदेश दिया।उन्होंने कहा सफलता दृढ विश्वास से मिलती है सफलता की राह में आपका सकारात्मक व सार्थक प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में ट्रैफिक नियमो की जानकारी राजमणि जी ने दी।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री कैलाश बत्रा ने भी युवाओ को बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नही है ,मेहनत व ईमानदारी ही कामयाबी का मार्ग है।
विशेष अतिथि श्री करमजीत बेदी ने युवाओ को उद्यमिता से जोड़कर कहा कि अपना व्यवसाय व उद्योग स्थापित करें ,स्वालंबन व स्वरोजगार से देश आत्मनिर्भर होगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री दिनेश सिंघल, राकेश मल्होत्रा,चिन्ना राव,प्रेम गहलोत,रवि बत्रा उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया ।मंच संचालन सुनील मिश्रा ने किया।
अजय भसीन प्रदेश महामंत्री ccci

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *