जशपुर : सड़क निर्माण मे कार्य मरम्मत और पर्यवेक्षण में घोर लापरवाही, जशपुर जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में धीमी निर्माण कार्य से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी : काम कछुआ गति से आगे बढ़ रहा, रसूखदार पदों पर आसीन आलाअधिकारियों के कान जू तक नहीं रेंग रही

निर्माणाधीन सड़क में कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं।और कई जगहों पर निर्माण साम‌ग्री डम्प है। जिसके कारण एम्बुलेंस फंसने की सूचना आती रहती है जो मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

संबंधित विभाग की लापरवाही होने के कारण काम कछुआ गति से आगे बढ़ रहा

कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई है लेकिन रसूखदार पदों पर आसीन आलाअधिकारियों के कान जू तक नहीं रेंग रही है

Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुर जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में धीमी निर्माण कार्य से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण में कार्य मरम्मत और पर्यवेक्षण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी जा रही है। और लगातार जाम की समस्या भी बनी हुई है। बरसात का मौसम होने के कारण दुर्घटना लगातार हो रही है। जशपुर वासियों और क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग स्वीकृति होने के बाद भी संबंधित विभाग की लापरवाही होने के कारण काम कछुआ गति से आगे बढ़ रहा l

→ कुनकुरी अनुभाग में NH 43 भूमि का अधिग्रहण भारत के राजपत्र 3A में प्रकाशन हेतु छुटे खसरों व नक्सा भेजने के पश्चात भी खसरों के पूरक भू अर्जन के लिए आवश्यक कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। ग्राम बंदर चुआ से
चाम्पाटोली के भू अर्जन – में अवार्ड पारित पश्चात् भी भुगतान नहीं होने से प्रभावित भूमि स्वामियों द्वारा आंदोलन व चक्का जाम की चेतावनी दी जा रही है।

→ पत्थलगांव अनुभाग में पालीडीह चौक से तहसील कार्यालय

पत्थलगांव होते हुए महाविद्यालय तक सड़क कार्य अधुरा होने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। >

बता दे कि जशपुर जिला कार्यपालन अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग, अंबिकापुर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत आता है जिसके वर्तमान कार्यपालन अभियंता श्री नितेश तिवारी है।

सूत्रों ने जानकारी मिली है कि कार्यपालन अभियंता श्री नितेश तिवारी द्वारा निर्माणाधीन Nh के पर्यवेक्षण में रुचि नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन दवारा सचिव. छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर को कार्यपालन अभियंता श्री नितेश तिवारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने संबंध में प्रस्ताव हेतु पत्र भेजा गया है। लेकिन रसूखदार कार्यपालन अभियंता के ऊपर अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई है।

उपरोक्त समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार रोष प्रकट की जा रही है। इससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई है लेकिन रसूखदार पदों पर आसीन आलाअधिकारियों के कान जू तक नहीं रेंग रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *