स्वास्थ्य विभाग के संतोष कुमार वाणिक द्वारा लापरवाही बरतने पर भी कोई कार्रवाई न होना अपने आप मे एक बड़ा सवाल ?
Raipur chhattisgarh VISHESH स्वास्थ्य विभाग के श्री संतोष कुमार वाणिक (एम.एल.टी.) जिला चिकित्सालय जशपुर को अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित होने तथा अग्रिम हस्ताक्षर के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। लेकिन उनके द्वारा अब तक स्पष्टीकरण का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग आम जनता से जुड़ा हुआ विभाग है। ऐसे में किसी स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा ऐसी लापरवाही की जा रही है। विगत दिवस
स्वास्थ्य विभाग तथा सिविल सर्जन, जशपुर के औचक निरीक्षण के दौरान दिनांक 1 अगस्त 2024 को
डयूटी रोस्टर अनुसार संतोष कुमार की ड्यूटी पैथोलॉजी लैब हमर लैब में लगाया गया था। किन्तु स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग तथा सिविल सर्जन, जशपुर के औचक निरीक्षण दौरान अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए तथा उपस्थिति पंजी में दिनांक दिनांक 01.08.2024 तथा 02.08.2024 को अग्रिम में हस्ताक्षर किया गया है। उक्त दिवस को आपके द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहना तथा अग्रिम हस्ताक्षर किया जाना छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। संबंधित अधिकारी द्वारा
लिखित स्पष्टीकरण 02 दिवस के भीतर प्रस्तुत किया जाना था लेकिन इनके द्वारा अभी तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की जा रही है। संतोष कुमार वाणिक को 1 अगस्त 2024 को स्पष्टीकरण दिया गया। लेकिन उनको कारवाही का डर भी नहीं है । 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक अपने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया। और विभाग के आला अधिकारी भी लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। एक और ऐसा कर्मचारी आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो कर रहा ही है। साथ ही जो कर्मचारी समय पर और गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारीयों का मनोबल टूट रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कारवाई न करना लोगों के मन में एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहा है।