बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के अध्‍ययनरत् संतानों से वित्‍तीय सहायता के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित

रायपुर, 12 अगस्‍त, 2024

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्यरत् श्रम कल्‍याण संगठन, रायपुर परिक्षेत्र द्वारा शिक्षा हेतु वित्‍तीय सहायता योजना के तहत छत्‍तीसगढ़ के बीड़ी, चूना पत्‍थर एवं डोलोमाइट, लौह, मैग्‍जीन, कोम अयस्‍क खदान श्रमिकों के मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थानों में अध्‍ययनरत् संतानों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किया जा रहा है । इस वित्‍तीय सहायता योजना के अंतर्गत कक्षा एक से उच्‍च शिक्षा ग्रहण करने हेतु एक हजार रूपए से लेकर अधिकतम 25 हजार रूपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।

योजना का लाभ लेने के इच्‍छुक छात्र/छात्राएं नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर आनॅलाइन आवेदन किया जा सकता है । प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त, 2024 और पोस्‍ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 31 अक्‍टूबर, 2024 है ।

ऑनलाइन आवेदन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्रम कल्‍याण संगठन, रायपु परिक्षेत्र कार्यालय के दूरभाष क्रमांक- 0771-2282409 और मोबाइल क्रमांक- +91-7489824599 एवं ई-मेल आईडी- wcraipur.cg@nic.in या dwc_raipur@rediffmail.com पर किया जा सकता है ।


आरडीजे/पीएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *