नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगा 6000 रिश्वत – वाइस रिकॉर्ड कर एसडीएम खेमलाल वर्मा के पास पहुंचा शिकायतकर्ता

 

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगा रिश्वत, वाइस रिकॉर्ड कर एसडीएम के पास पहुंचा शिकायतकर्ता l नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगा रिश्वत, वाइस रिकॉर्ड कर एसडीएम के पास पहुंचा शिकायतकर्ता l दुर्ग जिले के कुरुद पटवारी द्वारा जमीन के नामांतरण के नाम पर छह हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले की जांच एसडीएम खेमलाल वर्मा कर रहे हैं।

दुर्ग. दुर्ग जिले के कुरुद पटवारी द्वारा जमीन के नामांतरण के नाम पर छह हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले की जांच एसडीएम खेमलाल वर्मा कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को शिकायतकर्ता और पटवारी दोनों को अपने कार्यालय बुलाया और दोनों पक्षों का लिखित बयान दर्ज करया। शिकायतकर्ता ने जहां पटवारी कार्यालय में उससे नामांतरण के नाम पर 6 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया गया तो वहीं पटवारी ने अपने बयान में कहा है कि शिकायतकर्ता उनके यहां आया ही नहीं। इस पर शिकायतकर्ता ने एसडीएम को वाइस रिकार्डिंग भी सौंपी जो उसके पटवारी और उसकी सहायक महिला के बीच बात हुई। एसडीएम ने मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है।

प्रकरण के मुताबिक पूनम उपाध्याय ने दुर्ग जिले के कुरुद मौजा अंतर्गत वार्ड-16 ढांचा भवन के अंदर के भाग में 1364 वर्गफीट का प्लॉट खरीदा था। इसका नामांतरण करवाने के लिए उसके पति कुरुद पटवारी कार्यालय पहुंचे थे। वहां पटवारी ने नामांतरण के लिए छह हजार रुपए लगने की बात कही थी। उसने जब यह कार्य निशुल्क होने की बात कही तो पटवारी ने उसे करने से मना कर दिया था। इन सभी बातों को आज शिकायतकर्ता ने अपने बयान में एसडीएम के समक्ष भी बताया। जिस पर पटवारी ने भी अपना पक्ष रखा है।

पटवारी ने लगाया आरोप साक्ष्य पेश नहीं कर सकी

आपको बता दें कि पटवारी ने एसडीएम कहा है कि उसे वहां से हटाने के लिए एक बड़ी लॉबिंग की जा रही है। इसमें मीडिया भी शामिल है। उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों के उपर धमकाने जैसे आरोप भी लगाएं, लेकिन वह उसका कोई साक्ष्य पेश नहीं कर सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *