फीस के खिलाफ एकजुट हुए पालक – लिया ये निर्णय

Report manpreet  singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : फीस वसूली को लेकर पालकों के विरोध का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के अनेक शहरों में पालकों ने स्कूल संचालकों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। राजधानी रायपुर में भी फीस के खिलाफ अनेक स्कूलों के पालक सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ ने इसी मुद्दे को लेकर बैठक की और तय किया की सोमवार को राजधानी रायपुर में पालकों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

राजधानी रायपुर में कलेक्टरेट गार्डन में यहां के विभिन्न स्कूलों के पालक एकत्र हुए। सभी की एक ही तरह की शिकायतें थी। किसी के बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई रोक दी गई है तो किसी का पिछले साल का रिजल्ट भी नहीं दिया जा रहा है, इसके पीछे वजह स्कूल प्रबंधन द्वारा मांगी जा रही फीस को पालकों द्वारा नहीं पटाया जाना है।

छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ के बैनर तले हुई इस बैठक में सभी ने अपनी शिकायत रखी। पालकों ने कोरोना की त्रासदी के चलते आ रही आर्थिक दिक्कतों का जिक्र किया और कहा कि वे फीस पटाने में असमर्थ है।

इस बैठक में पहुंचे आदर्श विद्यालय, मोआ के पालक राजेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कॉरोना काल के कुछ महीनों का फीस माफ करने की मांग की थी, प्रबंधन ने विचार करके फैसले से अवगत कराने की बात कही थी मगर कोई जवाब नहीं मिला, जिससे गुस्साए पालकों ने प्रबंधन को अल्टीमेटम दे दिया है।

इसी तरह होलीक्रॉस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रही महिमा बजाज ने बताया कि उसने अपने बच्चों कि फीस पटा दी है, बावजूद इसके उसे रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है। स्कूल से संपर्क करने पर प्रबंधन द्वारा घुमाया जा रहा है।

बैठक के बाद छात्र पालक संघ के अध्यक्ष नजरुल खान ने इस बात पर आक्रोश जताया कि फीस को लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे प्रदर्शन के बावजूद राज्य सरकार स्कूल संचालकों के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठा रही है, स्कूल प्रबंधन फीस को लेकर को मनमानी कर रहे हैं, उसे अभी रोकने का समय है, अगर सरकार ने अब भी कुछ नहीं किया तो पूरे प्रदेश में शिक्षा माफिया हावी हो जाएंगे।

प्रदेश में स्कूल संचालक संघ द्वारा फीस जमा करने को लेकर दिए गए अल्टीमेटम का समय गुजर गया है, इस बीच कई स्कूलों में प्रबंधन ने फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बन्द कर दी। ऐसे में पालकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के दूसरे शहरों की तरह राजधानी में भी पालकों ने सोमवार को विभिन्न स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने की योजना तैयार की है l

छात्र पालक संघ ने सरकार से मांग की है कि वह फीस के मामले को संज्ञान में लेते हुए स्कूल संचालकों द्वारा कि जा रही मनमानी पर रोक लगाए और पालकों को राहत दिलाए। इस बैठक में छात्र पालक संघ के अध्यक्ष नजरुल खान के अलावा संघ के प्रदेश महासचिव तेजेश शर्मा, महामंत्री इंद्रजीत सिंह, जिला सचिव विकास परिहार, जय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *