प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

जिले के समस्त ग्राम पंचायत में कृषि विभाग व बीमा कंपनी कर रही शिविर
     
 मोहला 20 जुलाई 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2024 के बेहतर क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा किसानों के फसल बीमा के लिए कृषि विभाग द्वारा जुलाई में सहकारी समिति स्तर पर शिविर एवं बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा ग्राम स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा अऋणी कृषकों को मौसम एवं वर्षा को देखते हुए फसलों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होने एवं ऋणी कृषकों को आप्ट अकाउंट फॉर्म नहीं भरने की सलाह दि जा रही है।

       उपसंचालक कृषि श्री जे.एल. मांडावी द्वारा समस्त कृषकों से अपील किया गया है कि वे अपनी फसलों का बीमा करवाये, जिसके लिए वे अपने नजदीकी सहकारी समिति, लोक सेवा केंद्र, और संबंधित बैंकों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही समस्त समितियों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी कृषक को वापस नहीं भेजे जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मुख्य अधिसूचित फसल धान सिंचित, धान असिंचित, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर व मक्का है। जिसमें धान सिंचित फसल के लिए बीमित राशि 60000 रू. प्रति हेक्टेयर एवं धान असिंचित के लिए बीमित राशि  45000 रू., कोदो फसल हेतु 16000 रू. कुटकी फसल हेतु 17000 रू. मक्का फसल हेतु 45000 रू., अरहर फसल हेतु 38000 रू., एवं रागी फसल हेतु 15000 रू. बीमित राशि निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी एवं अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कृषक संपर्क कर सकते हैं। या किसान सुविधा बजाज आलियांज के व्हाट्सएप नंबर +91-7030053232 पर 72 घंटे के अंदर अपनी फसल नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *