मनचाहा रेट लिस्ट लगा प्रदेश की राजधानी रायपुर के भोली भाली जनता को लुटा जा रहा गढ़ कलेवा मे – शासन का हो नियंत्रण एवं हस्ताक्षेप

रायपुर के गढ़ कलेवा की अलग पहचान है. ” छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का गढ़ है गढ़ कलेवा. “शहर के पक्के इमारतों को जगह इसी ग्रामीण इलाकों की तरह खपरैल से बनाया गया है. बैठक व्यवस्था में काफी दिलचस्प है. सारे कुर्सी टेबल लकड़ी के हैं. बड़े बड़े पेड़ों से कलेवा में हरियाली ही हरियाली है. वहीं, बड़े पेड़ों पर मचान बनाया गया है. कुछ युवा पेड़ पर चढ़कर व्यंजनों का आनंद लेते हैं. यहां प्रमुख रूप से चावल से बनने वाले व्यंजन बनाए जाते हैं. मिठाई भी चावल और गुड़ से बनाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि देहरौरी, पपची, खुर्मी, पीडिया बनाए जाते हैं. सूखे आइटम भी पहले से बनाकर तैयार रखते हैं. इनमें अदौरी बरी, रखिया बरी, कोंहड़ा बरी, मुरई बरी,साबूदाना पापड़ और बिजौरी बरी बनाया जाता है. इन व्यंजनों में पीडिया की अलग प्राथमिकता है. राजिम लोचन मंदिर में भगवान को इसी मिठाई का भोग लगाया जाता है.

देशभर के हर शहर में आपको खाने के लिए अलग अलग व्यंजन मिल जायेंगे. यही परंपरागत व्यंजन आपके शहर की राज्य की पहचान बन जाते हैं. चलिए आज छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान गढ़ कलेवा को जानते हैं. फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन के बाद भी राज्य की परंपरागत खान पान आज भी युवाओं की पहली पसंद है. यही वजह है कि प्रदेश के सभी जिलों में संस्कृति विभाग की तरफ से गढ़ कलेवा खोला जा रहा है. आज हम रायपुर के गढ़ कलेवा की बात कर रहे हैं जिसकी स्थापना आज से 7 साल पहले 2016 में हुई है. ये राजधानी रायपुर के मुख्य चौराहे घड़ी चौक के पास महंत घासीराम स्मारक संग्रहालय परिसर में बनाया गया है. यहा ये पाया गया है कि शासन का कोई कंट्रोल नहीं है l मनचाहा रेट लिस्ट लगा प्रदेश की राजधानी रायपुर के भोली भाली जनता को लुटा जा रहा है l समिति के सदस्य इसे सिर्फ अपने मोटे मुनाफे के लिए चला रहे है l यहा देखा गया है लेबरो की स्थिति जैसे पहेले 07 साल पहेले थी वैसे ही आज भी है और फायदा (भारी मुनाफा) सिर्फ समिति के सदस्यों को ही हो रहा है l

यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती हैं. वर्तमान में यहां 20-30 महिलाएं काम करती हैं. यह रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुलता है. यहां साउथ इंडियन डोसा की तरह चिला बनाया जाता है. इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. इसे बनाने के लिए धान की फसल कटने के बाद नए चावल आटा से चिला बनाया जाता है. ये छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में सबसे लोकप्रिय है. ग्रामीण घरों में सुबह के नाश्ते में चिला परोसा जाता है. फरा भी बनाया जाता है, जिसमें रात का बचा चावल इस्तेमाल किया जाता है. अतः प्रदेश सरकार को निवेदन है कि समय समय पर इस पर अपनी पेनी नजर रखे और व्यंजनों के रेट कम करे ताकि आम जनता को यहां आने मे किसी तरह की तकलीफ ना हो और “छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का गढ़ है गढ़ कलेवा “को बनाए रखने मे मदद करे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *