विष्णु सरकार खुशिया आपार : मुख्यमंत्री श्री साय का दूसरा जनदर्शन आज
विष्णु सरकार खुशिया आपार
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का दूसरा जनदर्शन आज
पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आमजन पहुच रहे मुख्यमंत्री निवास
आम जनता में अभूतपूर्व उत्साह
दिव्यांगजनो के लिए पृथक से है व्यवस्था
मौके पर ही कई समस्याओं का हो रहा निराकरण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, 4 जुलाई, 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का दूसरा जनदर्शन गुरुवार यानी आज 04 जुलाई को आयोजित है । जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री साय प्रदेश भर से आए नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह से मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन आरंभ हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक गणों ने हिस्सा लिया, और मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपे।
सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री जी ने स्वयं देखे और इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए l जनदर्शन में दिव्यांग जनों को भी त्वरित सहायता प्रदान की गई। पिछले जनदर्शन में आए सभी नागरिकों को टोकन प्रदान किए गए और उनके आवेदन जनदर्शन के पोर्टल में अपलोड किए गए हैं तथा इस पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।