राजधानी रायपुर पुलिस द्वारा लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी एवं महिलाओ से संबंधित घटनाओ की रोकथाम हेतू लगातार धरपकड जारी, त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिका बालिका को सकुशल बरामद किया गया

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन मे लूट, डकैती, चोरी एवं नकबजनी एवं महिलाओ से संबंधित घटनाओ की रोकथाम हेतू लगातार धरपकड की जा रही है इसी क्रम में थाना खम्हारडीह के अपराध क्र0- 278/2024 धारा- 137 बी.एन.एस. के प्रकरण में दिनांक 02.07.2024 को प्रार्थी उपेन्द्र यादव पिता परमेश्वर यादव उम्र 49 साल सा०- नालापारा कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लडकी जमुना यादव पिता उपेन्द्र यादव उम्र 14 साल 11 माह की दिनांक 01.07.2024 को 02:0 बजे दिन घर से बिना बताये कहीं चली गई है और जो अभी तक घर नहीं पहुची है l जिसका आसपास, पडोस एवं रिस्तेदारो में पता तलाश किया पता नही चला, कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 39/2024 कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया।

गुमशुदा बालिका नाबालिक होने से उसके माता पिता के विधिपूर्ण संरक्षण से बिना अनुमति अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संदेह पर एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार गुम इंसान रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध धारा- 137 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण महिलाओ एवं बच्चो से संबंधित अपराध होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिका बालिका आज दिनांक 02.07.2024 को सकुशल बरामद किया गया। कार्यवाही मे निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर, प्र.आर. – 06 पारथ लाल साहू, आर- 333 सबरूद्दीन खान, म०आर०- 2603 एल्किना मसीह एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *