आप ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर पीपीई किट सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH आप ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर पीपीई किट सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि आज मैं BJP के एक बड़े नेता के भ्रष्टाचार के तथ्य सामने रख रहा हूं. ये एक राज्य के सीएम हैं. इसे कहते हैं भ्रष्टाचार. मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनवाना भ्रष्टाचार नहीं होता. इस नेता ने अपनी पत्नी की कम्पनी और बेटे के पार्टनर की कम्पनियों को सरकारी खरीद के ठेके दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक रिपोर्ट में दस्तावेज सामने आए हैं कि असम के सीएम हेमंत बिश्वशर्मा जब 2020 में वहां के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब कोविड की आड़ में भ्रष्टाचार किया.उनकी पत्नी की कम्पनी है जेसीबी इंडस्ट्रीज, उसको पीपीई किट सप्लाई के ठेके दिए गए, जबकि उस कम्पनी का मेडिकल फील्ड से कोई लेना देना नहीं था.

तब सरकार अन्य कम्पनियों से 600 रुपए में पीपीई किट खरीदती थी, लेकिन उनकी पत्नी को 990 रुपए प्रति किट की खरीद का ठेका दिया मनीष सिसोदिया ने कहा कि इतना ही नहीं, अपने बेटे के पार्टनर की कम्पनियों जीआरडी फार्माश्युटिकल और मेरीटाइम हेल्थकेयर को भी ठेका दिया गया, इन्हें भी 600 की जगह 990 रुपए प्रति किट के हिसाब से ठेका दिया गया. पत्नी की कम्पनी ने पूरी सप्लाई नहीं की, बेटे के पार्टनर की कम्पनियों ने भी सप्लाई नहीं की, लेकिन उसके बावजूद पार्टनर की कम्पनियों को दोबारा ठेका दिया गया, और वो भी इसबार 1680 रुपए प्रति किट के हिसाब से.एक और कम्पनी इसमें है, एजाइल एसोसिएट्स जो उनकी पत्नी के पार्टनर की कम्पनी है, इसे ठेके दिए गए 2200 प्रति किट के हिसाब से. मैं BJP से सवाल करना चाहता हूं कि BJP अपने सीएम के इस खुलेआम करप्शन पर चुप क्यों है. BJP बताए यह भ्रष्टाचार है या नहीं, अगर है तो गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे. मोहल्ला क्लीनिक बनवाना या स्कूल बनवाना भ्रष्टाचार नहीं है यह है भ्रष्टाचार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *