अब लापरवाह ठेकेदारों के व्यय पर होंगे क्रेडा के खराब संयंत्रों के सुधार : सुरक्षानिधि के राशि का होगा उपयोग

क्रेडा के लापरवाह इकाईयों के काटे गये सुरक्षानिधि के राशि

अब लापरवाह ठेकेदारों के व्यय पर होंगे क्रेडा के खराब संयंत्रों के सुधार

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH क्रेडा में कार्य करने वाली इकाईयों के बारे में काफी समय से शिकायत प्राप्त होती रहती थी कि अधिकतर इकाईयां सोलर संयंत्र स्थापना के उपरांत कभी संयंत्रों में खराबी आने पर ध्यान नही देते। अब क्रेडा में ऐसी इकाईयों की खैर नहीं, क्योंकि क्रेडा के सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा ने वारंटी अवधि के सोलर संयंत्रों के खराब होने पर एवं स्थापनाकर्ता इकाईयों के द्वारा सुधार कार्य पर ध्यान नही देने पर ऐसे इकाईयों के किसी भी प्रकार के जमा सुरक्षा निधि से कटौती कर उनके द्वारा स्थापित एवं वारंटी अवधि के खराब सोलर संयंत्रों को सुधारने की कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गया है। इसके पहले चरण में क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत कार्य कर रहे इकाईयों द्वारा वारंटी अवधि के अकार्यशील या खराब संयंत्रों में सुधार नही करने पर कुल 30 इकाईयों की सुरक्षा निधि से लगभग अस्सी लाख अठारह हजार नौ सौ छियालिस रुपये तथा इसी प्रकार सोलर हाई मास्ट एवं मिनी मास्ट योजना अंतर्गत कार्य रहे कुल 05 इकाईयों की सुरक्षा निधि से लगभग एक करोड़ सोलह लाख रुपये की कटौती कर दी गई है। सौर सुजला योजना अंतर्गत इकाईयों मेसर्स क्लेरो एनर्जी, मेसर्स प्रीमियर सोलर सिस्टम, मेसर्स रॉमेट साल्यूशन, मेसर्स कास्मों प्रोडक्ट्स एव बी.वी.जी. इंडिया प्रा.लि., मेसर्स पिकाजी एनर्जी प्रा.लि.. मेसर्स सोलेक्स एनर्जी प्रा.लि., मेसर्स रोटोमेग एनर्जी प्रा.लि., मेसर्स एक्सेस सोलर प्रा.लि., मेसर्स शक्ति पंप प्रा.लि., मेसर्स कुवंर एण्ड कम्पनी, मेसर्स साई बाबूजी प्रो. प्रा.लि. / मेसर्स प्रतीक इन्फटेक, मेसर्स स्पान पंप प्रा.लि., मेसर्स नोवस ग्रीन एनर्जी, मेसर्स शिवा एण्ड प्रभात इंटरप्राईसेस, मेसर्स मीरा एण्ड सीको, मेसर्स सुर्या इन्टरनेशनल, मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी, मेसर्स रिच फॉइटो केयर प्रा.लि., मेसर्स प्रीमियर एनर्जी लि., मेसर्स रोटोमेग मोटर्स एण्ड कंट्रोल्स प्रा. लि., मेसर्स ग्रीनवर्ल्ड सोलरवेयर प्रा.लि., मेसर्स आर.बी.पी. एनर्जी रिन्युवेबल एनर्जी इंडिया प्रा.लि., मेसर्स गुप्ता एग्रो इम्पीमेंट्स, मेसर्स

तनय विध्दुत इंडिया प्रा.लि., मेसर्स नव्या टेक्नोलॉजिस, मेसर्स टॉपसन एनर्जी, मेसर्स संकल्प पॉवर साल्यूशन, मेसर्स अक्षय सोलर एण्ड रेविन एनर्जी, मेसर्स प्रीमियर पंप एण्ड संकल्प पॉवर साल्यूशन, मेसर्स वी. आर.जी. की सुरक्षा निधि की कटौती की गई है, इसी प्रकार सोलर हाई मास्ट योजना अंतर्गत इकाईयों मेसर्स एस.जी. इंटरप्राईसेस एण्ड मेसर्स यूनिक एसोसियट्स, मेसर्स सोलर एक्वा साल्यूशन, मेसर्स रिच फॉइटो केयर प्रा.लि., मेसर्स काहो एण्ड मेसर्स अवनी टेडर्स एवं मेसर्स गणेश इलेक्ट्रीकल्स एण्ड मेसर्स प्रोग्रेसिव एग्रोटेक के सुरक्षा निधि की कटौती की गई है। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा गुणवत्ता एवं संयंत्रों के कार्यशीलता हेतु उठाये जा रहे ठोस कदमों से एक ओ जहां लापरवाह इकाईयों में गुणवत्ता युक्त कार्य करने तथा वा अवधि में संयंत्रों को निविदा के शर्तानुसार दुरूस्त करने का द बना है वहीं सोलर उपभोक्ताओं में संयंत्रों की गुणवत्ता सुधरने। संयंत्रों के कार्यशील रहने से हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds