
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH राजधानी रायपुर राजेंद्र नगर इलाके में एक ही दिन में दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं। पहले मामले में, एक आरोपी ने घर के सामने बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। दूसरे मामले में, फ्रांस घूमने गए स्टील कारोबारी के घर से लाखों रुपये की चोरी हुई।

पीड़ित राजकुमारी साहू ने बताया कि वह नाश्ता करने के बाद घर के सामने बैठी थीं, जब एक बाइक सवार ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। इस चेन की कीमत 65 हजार रुपये के करीब थी।
दूसरे मामले में, स्टील कारोबारी मनीष धुप्पड़ अपने परिवार के साथ फ्रांस घूमने गए थे। उनके अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए, किसी अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर चोरी की। चोर ने अलमारी के लॉकर में रखे कैश और गहने चुराए, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।