अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण व रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण व रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

इसी के क्रम में विगत 01 मई 2024 को रात गश्त के दौरान वृत-धमधा के अन्तर्गत भिलाई नंदिनी सेमरिया मार्ग पर में अवैध शराब के विक्रय, धारण, परिवहन की सूचना पर त्वरित व विधिवत कार्यवाही कर आरोपी झलवा कोसरे के कब्जे से कुल 54 नग शोले देशी मसाला पाव, कुल मात्रा 9.720 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5940 रुपए  है। एक दोपहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 07 बीएक्स 3801 जिसकी कीमत 30000 है, को जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उपनिरीक्षक अरविन्द साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक फागुराम टंडन, त्रिलोक नाथ इन्दोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *