कबीरधाम जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान : पिछली लोकसभा निर्वाचन की तुलना में इस वर्ष 52 हजार 959 मतदाताओं ने किया अधिक मतदान
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कबीरधाम जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान, पिछली लोकसभा निर्वाचन की तुलना में इस वर्ष 52 हजार 959 मतदाताओं ने किया अधिक मतदान
कबीरधाम जिले में 73.95 प्रतिशत हुआ मतदान, पंडरिया विधानसभा में 71.97 प्रतिशत और कवर्धा विधानसभा में 75.83 प्रतिशत मतदान
कवर्धा, 29 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा पंडरिया और कवर्धा में पिछली लोकसभा निर्वाचन की तुलना में इस वर्ष 52 हजार 959 मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा पंडरिया और कवर्धा में 4 लाख 83 हजार 204 मतदाताओं ने मतदान दिया। इस वर्ष मतदान का प्रतिशत 73.95 रहा। पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 में 4 लाख 30 हजार 245 मतदाताओं ने मतदान किया था और मतदान का प्रतिशत 73.63 रहा था। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 52 हजार 959 मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। इस वर्ष 0.32 प्रतिशत मतदान में बढोत्तरी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में सूदुर वनांचल सहित शहरी, मैदानी इलाकों में स्वीप अंतर्गत अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएं गए। जिसके परिणाम पिछले वर्ष की लोकसभा निर्वाचन-2019 की तुलना में इस वर्ष अधिक मतदाताओं ने वोट डाले है।
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया और कवर्धा का लोकसभा निर्वाचन 26 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले का मतदान 73.95 प्रतिशत रहा। जिसमें 75.93 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने एवं 71.98 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि जिले के पंडरिया विधानसभा में 71.97 और कवर्धा विधानसभा में 75.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंडरिया विधानसभा में 74.38 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने एवं 69.57 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और कवर्धा विधानसभा में 77.42 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 74.26 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की प्रतिशत 100 रहा।
लोकसभा निर्वाचन 2019 का मतदान प्रतिशत 73.63 था
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान में कबीरधाम जिले में कुल 73.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें 76 प्रतिशत पुरूष और 71.23 प्रतिशत महिला मतदाता थे। 2019 के मतदान में जिले के पंडरिया विधानसभा में 70.89 और कवर्धा विधानसभा में 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। पंडरिया विधानसभा में 73.53 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने एवं 68.19 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और कवर्धा विधानसभा में 78.32 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 74.10 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसके साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की प्रतिशत 100 था।
पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में इस वर्ष अधिक मतदान
लोकसभा निर्वाचन 2024 में कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा पंडरिया और कवर्धा में 4 लाख 83 हजार 204 मतदाताओं ने मतदान दिया। इसमें 2 लाख 47 हजार 48 पुरूष मतदाताओं ने एवं 2 लाख 36 हजार 154 महिला, 02 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 में 4 लाख 30 हजार 245 मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमें 2 लाख 22 हजार 962 पुरूष मतदाताओं ने एवं 2 लाख 7 हजार 282 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।