जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह सीमावर्ती ज़िले कठुआ में राजबाग पुलिस थाने के अंतर्गत हरिया चक्क इलाक़े में एक ड्रोन गिराया जिसमें 7 मैग्नेटिक बम और 7 अंडर बैरल ‘ग्रेनेड लांचर’ (यूबीजीएल) हथगोले थे
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह सीमावर्ती ज़िले कठुआ में राजबाग पुलिस थाने के अंतर्गत हरिया चक्क इलाक़े में एक ड्रोन गिरा दिया है. ड्रोन के साथ 7 मैग्नेटिक बम और 7 अंडर बैरल ‘ग्रेनेड लांचर’ (यूबीजीएल) हथगोले भी बरामद किये गए हैं.पुलिस के अनुसार ड्रोन भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके की तरफ से आ रहा था. मौक़े पर तैनात राजबाग पुलिस स्टेशन की सर्च पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन को गिरा दिया.जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि ड्रोन के साथ कुछ सामान भी बंधा हुआ था जिसकी जांच बम निरोधक दस्ते द्वारा कराई गई है.
कठुआ ज़िले के पुलिस अधीक्षक ने मौक़े पर ड्रोन बरामद करने के बाद स्थानीय पत्रकारों को बताया पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाक़े में ड्रोन की ख़बरें लगातार मिल रही थी जिसके चलते सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार एक अभियान चलाया जा रहा था.रमेश कोतवाल ने बताया कठुआ और साम्बा ज़िले में लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाक़ों में ड्रोन की हरकत रिकॉर्ड की जा रही है.
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने लिखित बयान में बताया कि जिला कठुआ के हरिया चक्क में रविवार को सुबह एक ड्रोन देखा गया जो कि सीमा पार से आ रहा था. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे गिरा दिया है.मुकेश सिंह ड्रोन के साथ 7 मैग्नेटिक बम और 7 यूबीजीएल हथगोले रखे होने की भी पुष्टि की है.
इस घटना के बाद 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को सुचारू ढंग से आयोजित करने के लिए इलाके में सुरक्षाबलों को मुस्तैद रहने को कहा गया है.
कठुआ के पुलिस अधीक्षक रमेश कोतवाल ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनज़र कठुआ पुलिस आने वाले दिनों में चौकस रहेगी.