लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु नियोजित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 06 से 08 अप्रैल को विद्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल जगदलपुर में

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH जगदलपुर 05 अप्रैल 2024/लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु नियोजित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 06 से 08 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे से विद्या ज्योति हायर सेकेण्ड्री स्कूल जगदलपुर में दिया जाएगा। प्रशिक्षण में मतदान की टीम एक साथ बैठकर प्रशिक्षण लेगी।

संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल प्रशिक्षण श्री सुनील शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन 06 अप्रैल को सभी 21 युवा मतदान दल एवं 6 दिव्यांग मतदान दलों के साथ ही बस्तर विधानसभा क्षेत्र के 13 संगवारी मतदान दल,  चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 18 संगवारी दलों और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 255 पुरुष मतदान दलों सहित कुल 313 मतदान दलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दूसरे दिन  07 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के 172 पुरुष मतदान दल एवं 126 संगवारी मतदान दलों कुल 298 दलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरे दिन 08 अप्रैल को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 102, बस्तर विधानसभा क्षेत्र के 245 पुरुष मतदान दलों एवं सभी विधानसभाओं के अतिरिक्त 79 संगवारी मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसके लिए सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1.2 एवं 3 निर्धारित नियत समय पर उन्हें आवंटित कक्ष में प्रशिक्षण हेतु अनिवार्यत उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *