नगर पालिक निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर डॉक्टर डोंगरे के निर्देश पर सिगावा रेस्टोरेंट पर लगाया जुर्माना
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर को प्राप्त सफाई से सम्बंधित जनशिकायतों पर रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार सम्बंधित जोन की टीमों द्वारा स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर, जनशिकायत पाए जाने पर सम्बंधित संस्था पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत जारी है. आज इस क्रम में नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया के नेतृत्व में जोन नम्बर 2 के शहीद हेमू कालाणी वार्ड नम्बर 28 के तहत देवेन्द्र नगर में सिगावा रेस्टोरेंट की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ – सफाई का पूर्ण अभाव एवं भारी गंदगी पायी गयी एवं प्राप्त सफाई से सम्बंधित जनशिकायत पूरी तरह सही पायी गयी.जोन 2 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सिगावा रेस्टोरेंट प्रबंधन पर गंदगी मिलने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 2000 रूपये का जुर्माना किया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।