छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज भनपुरी–रावाभाटा की नई कार्यकारिणी हुई गठित : चेंबर मंत्री शंकर बजाज बने अध्यक्ष

चेंबर मंत्री शंकर बजाज बने अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज भनपुरी–रावाभाटा की वर्ष 2024–26 की कार्यकारिणी गठित हुई जिसके अध्यक्ष चेंबर मंत्री श्री शंकर बजाज मो. 9827150168 बने तथा महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर श्री लव बंसल एवं श्री सौरभ बरमट आसन्न हुए साथ ही उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ चितलांगिया, श्री रोहित पंजवानी, संयुक्त सचिव श्री रमेश पटेल, निदेशक श्री राजू कापसे, श्री संजय चावड़ा, श्री दिलीप भाई पटेल, श्री निलेश मुंदड़ा, सदस्य श्री नवीन भाई लिंबानी, श्री विनीत माहेश्वरी, श्री हरीश मलंग एवं श्री दिनेश माहेश्वरी बने l

छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज भनपुरी–रावाभाटा की वर्ष 2024–26 की कार्यकारिणी की नए मेंबर की सूची ऊपर संलग्न है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *