संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए अधिकारियों की माईक्रो आब्जर्वर के रूप में ड्यूटी लगाई गई, जिसका प्रशिक्षण 05 अप्रैल को

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH मुंगेली, अप्रैल 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए अधिकारियों की माईक्रो आब्जर्वर के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। इन माईक्रो आब्जर्वर को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 05 अप्रैल को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने सभी माईक्रो आब्जर्वर को निर्धारित समय एवं स्थान में उपस्थित होने के लिए कहा है।

इन अधिकारियों की लगी माईक्रो आब्जर्वर के रूप में ड्यूटी

     विभिन्न बैंकों तथा एलआईसी के अधिकारियों की माईक्रो आब्जर्वर के रूप में ड्यूटी लगाई गई है, इनमें सत्येन्द्र कुमार सन्त, गोविंद प्रसाद तांती, बसंत पवन एक्का, रूपधर मिंज, राजन ताम्वे, सुनील कुमार चैबे, अंसार अहमद कुरैशी, दिलीप कुमार एक्का, राजेन्द्र कुमार देवार, राजकुमार यादव, अंकित कुमार अग्रवाल, नवीन कीर्ति बौद्ध, सोहेल देवांगन, बिभव सिन्हा, पंकज चैरसिया, हिरेन्द्र सिंह मार्को, उमाकांत मेहर, सौरभ कुमार, अभिजीत पालित, सुशील कुमार शर्मा, दुर्गेश कुमार लहरे, गौरव लागुरी, रिषी कुमार कमल, धीरपाल सिंह मरकाम, सुशील कुमार महंती, सुभ्रत कुमार नंदी, गिरीश कुमार तिवारी, हर्ष खरे और रामनारायण साहू शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *