समंदर की सबसे ऊंची लहरों पर सर्फिंग करके इतिहास रचने जैसे खतरनाक खेल को अंजाम देने के साथ ही सेबस्टियन स्टुडनर ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया – जीत को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और पागलपन को ज़िम्मेदार बताया

Read Time:3 Minute, 26 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH :कुछ भिन्न करने का जुनून जब सिर पर सवार हो जाए तो फिर कामयाबी को कदम चूमने से कोई नहीं रोक सकता. अपनी सालो की तपस्या, लगन, कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस के बाद तो इतिहास रचना तय हो जाता है. एक शख्स समंदर की हंसी लहरों के साथ भी कुछ ऐसा ही किया जहां डर के आगे जीत हासिल करने में वो कामयाब रहे.जर्मनी ने सेबस्टियन स्टुडनर ने समंदर की सबसे ऊंची लहरों पर सर्फिंग करके इतिहास रच दिया. इस खतरनाक खेल को अंजाम देने के साथ उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे. सेबस्टियन ने इस कारनामे को पुर्तगाल में प्रिया डो नॉर्ट, नाज़ारे के समुद्री तट पर अंजाम दिया.सेबस्टियन स्टुडनर के लिए समंदर की लहरों को नापना और जीत हासिल करना संख्या मात्र नहीं है. इस जीत को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और पागलपन को ज़िम्मेदार बताया. ये जीत उनके लिए बहुत मायने रखती है. ये जीत से कहीं बढ़कर है उनके लिए.गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक जर्मनी के स्टुड्टनर ने अक्टूबर 2020 में पुर्तगाल में प्रिया डो नॉर्ट, नाज़ारे के तट पर शानदार रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की, जब वो 86 फीट की विशाल लहरों की सवारी करते नज़र आए. वो नज़ार अद्भुत था. जर्मन सर्फर ने 2021 रेड बुल बिग वेव अवार्ड्स में सबसे बड़ा पुरस्कार अपने नाम किया था. जिसके बाद उनकी शानदार, जबरदस्त सर्फिंग का वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया. जिसे बाद में GWR यानि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया l 37 साल के सेबस्टियन ने अपना पूरा जीवन लहरों का पीछा करते हुए बिताया है. मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने हवाई जाने का फैसला किया था. जिसे अपने माता-पिता को समझाने में उन्हें तीन साल का वक्त लग गया. लेकिन 16 की उम्र में उन्होंने सर्फिंग में अपना करियर बनाने के लिए अकेले ही अपना देश जर्मनी छोड़ दिया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत मे सेबेस्टियन ने बताया कि उस वक्त उनके इस कड़े फैसले को कोई नहीं समझ पाया. बहुत से लोग ऐसे हैं जो अब तक उनका समर्थन नहीं कर पाए. लेकिन आज वो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सर्फर में से एक हैं. और अब तो उनकी उपलब्धियों में बाकी रह गई एक कमी भी पूरी हो गई. अब उनके नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %