संसदीय सचिव ने वितरित किया छात्राओं को साइकिल, शिक्षा के प्रति किया प्रोत्साहित

Read Time:2 Minute, 33 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में नवमीं की छात्राओं को साइकिल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने छात्राओं को साइकिल वितरित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने जाने में सुविधा मिलेगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को सार्थक करने में यह योजना अपनी महती भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आज समय की मांग है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश भर में सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जहां गरीब और सामान्य परिवार के बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने छात्राओं को कड़ी मेहनत कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, विधायक प्रतिनिधि हर्ष शर्मा, सुनील शर्मा, प्राचार्य डीएस दीवान, पार्षद गजेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, गौतम सिन्हा, विजय बांधे, कपिल साहू, सलीम भाठी, मानिक साहू, थानू साहू, शिव यादव आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %