राजधानी के होटल में साइबर टीम का छापा, IPL में सट्टा लगाते व जुआ खेलते 10 जुआरी गिरफ्तार, डेढ़ लाख नकदी जब्त
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, IPL टी20 मैच के रोमांच के साथ जुआ और सट्टे का काला कारोबार भी शुरू हो गया है, लेकिन राजधानी पुलिस एक्शन के लिए तैयार है। रेलवे स्टेशन स्थित जगदीश होटल में साइबर सेल टीम व गंज थाना पुलिस ने छापा मारा है। इस कार्यवाही में आईपीएल मैच में दांव लगाते और जुआ खेलते 10 आरोपियों को धर दबोचा है। उनके पास से कुल 1 लाख 40 हजार नकदी समेत 12 नग मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसमें क्रिकेट मैच का सट्टा-पट्टी भी लिखा मिला है।
गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश मोटवानी, धनंजय सिंह, मनोहर लाल मंदानी, महेश, होरिलाल मंदानी, ब्रिजेश कुमार, नानक गेही, तरनजीत सिंह, सतीश पाहुजा, ब्रिजेश शर्मा शामिल हैं। फिलहाल पुलिस सभी को गिरफ़्तार कर थाना ले आई है व अग्रिम कार्यवाही में जुटी है