उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक गरीब लडक़ी के खाते में आ गए 10 करोड़ – हड़कंप मचने पर गरीब परिवार हलाकान
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : उत्तर प्रदेश, यह मामला बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र के रूकूनपुरा गांव का है यहाँ रहने वाली एक किशोरी के बैंक खाते में दस करोड़ रुपया आने से सनसनी फैल गई । किशोरी अपनी मां के साथ बैंक पंहुची तो बैंक कर्मचारियों ने बैंक खाता में रूपया आने की पुष्टि की। बैंक ने खाते से धन के लेनदेन पर रोक लगा दिया है। किशोरी ने इस मामले में अब बांसडीह कोतवाली में गुहार लगाई है तथा लिखित शिकायत कर कार्रवाई का अनुरोध किया है।
निरक्षर किशोरी के खाते में आये दस करोड़
बलिया के बांसडीह इलाके में हैरतअंगेज वाकया सामने आया है। क्षेत्र के रूकूनपुरा गांव की सूबेदार साहनी की पुत्री सरोज का इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा में खाता हैं। सरोज खाते में लेनदेन करने बैंक पहुँची तथा उसने बैंक कर्मियों से खाते में उपलब्ध धन की जानकारी प्राप्त की । बैंक कर्मचारियों जानकारी दी कि उसके खाते में जमा धनराशि नौ करोड़ 99 लाख चार हजार सात सौ छतीस रूपया हैं।
जमा धनराशि 9 करोड़ 99 लाख 4 हजार सात 736
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि बैंक प्रबंधन ने उसके खाते के लेन-देन पर रोक लगा दिया हैं। बैंक खाते से कई बार रूपये के लेन-देन की जानकारी भी दी गई । इस जानकारी के बाद किशोरी के होश फाख्ता हो गये ।