सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुये पाये जाने से घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकडा़ गया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भोरमदेव द्वारा पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया था।
इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम छपरी के आम रोड पर (1)- सुखसिंह पिता नाम्दू सिंह बैगा उम्र 27 साल साकिन छपरी बैगापारा थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम,(2) नरेन्द्र पटेल पित गोपीराम पटेल उम्र 28 साल साकिन कोडार थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम, (3) अजय पटेल पिता जीते पटेल उम्र 27 साल साकिन कोडार थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम,(4)राजकुमार पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 24 साल साकिन सिंघनपुरी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम,(5) विजय पटेल पिता सरजू पटेल उम्र 32 साल साकिन सिंघनपुरी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम, को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल ग्राम छपरी के पास आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुये पाये जाने से घेराबंदी कर पकडा़ गया जिनके विरुद्ध थाना भोरमदेव में अपराध पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है।