आयुष्मान कार्ड बनाने कबीरधाम जिले में महाअभियान

सभी उपस्वास्थ केंद्रों में 12 फरवरी से 18 फरवरी तक छूटे हुए समस्त हितग्रहियों का बनाया जायेगा कार्ड

कवर्धा, 12 फरवरी 2024

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन मे  जिले मे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। सभी ग्रामीण स्वस्थ संयोजक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत मितानिन ट्रेनर, शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक वा शिक्षिकाए तथा अन्य एनजीओ वैलेंटियर को छूटे हुए हितग्रहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने तथा योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने व इस महत्वपूर्ण योजना के प्रचार प्रसार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा  आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहर वा ग्राम के सभी उपस्वास्थ केंद्रों व डोर टू डोर 12 से 18 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाएगा। कार्ड बनाने के लिए केवल आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर आना होगा। इससे पंजीकृत सभी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की इलाज मुफ्त में हो पाएगी। जिन लोगो द्वारा पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाया जा चुका है ऐसे लोगो के पीवीसी आयुष्मान कार्ड स्वास्थ केंद्रों में आ चुके है वे अपना कार्ड प्राप्त कर सकते है। छूटे हुए हितग्राही सुगमतापूर्वक कार्ड बनवा सकते है. कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर उनके घर के आसपास तथा सभी उपस्वस्थ केंद्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं।  इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर  बी. एल. राज, नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश प्रेमी, डीपीएम श्रीमती  श्रृष्टि मिश्रा द्वारा सभी लोगों से अपील किया गया है।

आसान तरीके से आप स्वयं बना सकते है अपना वा अपने परिवार का कार्ड

शासन द्वारा योजना का लाभ जन-जन तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से वेब एप्लिकेशन तैयार किया है, ताकि सामान्य व्यक्ति भी अपना कार्ड बना सके व कार्ड डाउनलोड सके। इसके लिए सिर्फ अपने गूगल ब्राउजर में इमदमपिबपंतल.दीं.हवअ.पद लिखकर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर लॉगिन करें व राशन कार्ड नंबर दर्ज करें तथा सर्च करने पर पूरी जानकारी मोबाइल में ही प्रदर्शित हो जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds