सोमारु को मिला बैटरी चलित ट्राईसाइकिल, मुख्यमंत्री के गिफ़्ट से चेहरे पर आई रौनक

Read Time:2 Minute, 41 Second

मुख्यमंत्री ने भेंट की बैटरी चलित ट्राइसाइकिल

सोमारू की रोजमर्रा की दिक्कतें हुईं दूर, अब आसान होगी चहल-कदमी

रायपुर, 23 मई 2022 दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डुमामपारा ग्राम तुमकपाल के निवासी सोमारू राम नेगी को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल भेंट की। मुख्यमंत्री के इस गिफ़्ट से सोमारू के चेहरे की रौनक बढ़ गई है। अब उसे दिनचर्या के कामों के लिए संघर्ष नहीं करना होगा। 60 वर्षीय बुजुर्ग सोमारू ने बताया की वर्ष 2011 में सड़क हादसे में उनके दाहिने पैर पर गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उनका चलना फिरना पूर्णतः बंद हो गए। पहले बैसाखी के सहारे जो थोड़ी बहुत चहल-कदमी वो करते थे, लेकिन ढलती उम्र के साथ उनके शरीर ने जवाब देना शुरू कर दिया। इन परिस्थितियों ने उन्हें घर की चार-दिवारी तक ही सीमित रहने को मजबूर कर दिया, जबकि इसके विपरीत सोमारू बाहर घूमने फिरने के शौकीन रहे।आज मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जब ट्राइसाइकिल प्रदान किया तो सोमारू की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान थी। मानो उनको एक नया जीवन मिल गया हो। उन्होंने बताया की अब वे ट्राइसाइकिल की मदद से घर कामों में हाथ बटा पायेंगे। दुकान से किराना सामान, बाजार से सब्जी लाना इत्यादि काम अब वे बिना किसी परेशानी के सुविधापूर्ण रूप से कर पायेंगे। अब वो सुविधा पूर्ण रूप से अपने गांव में होने वाले कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हो पाने में सक्षम हो जायेंगे, जिसमे वे पहले नही जा पाते थे। सोमारु के परिवार में उनकी धर्मपत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। उन्हे भी इस बात की बहुत खुशी है। सोमारु ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सहृदय धन्यवाद दिया है।क्रमांक : 1258

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %