शनिवार देर रात जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर 42 जुआरि गिरफ्तार : मौके से 02 कार और 07 लाख रुपए नगद जब्त
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH सूरजपूर, शहर में आए दिन जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस जुआरियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने शनिवार देर रात जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर 42 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम ने मौके से 2 कार और 7 लाख रुपए नगद भी जब्त किया है।
मामला बसदई चौकी के शिवप्रसाद नगर का है, जहां पिछले कई दिनों से रात के अंधेरे में जुआ का खेल चल रहा था। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शिवप्रसाद नगर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर के रूम में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस की टीम ने मौके से 7 लाख नगदी सहित 2 कार जप्त की है। वहीं, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।