कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान के तहत द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ एवं रेडीमेड डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा कपड़ा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ किया गया – अमर पारवानी

कल मंगलवार को औषधी वाटिका डूमरतराई स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ का आयोजन

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान के तहत द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ एवं रेडीमेड डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा कपड़ा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ किया गया। जिसमें कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी सहित द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ एवं रेडीमेड डीलर्स एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण शामिल हुए।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान के तहत द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ एवं रेडीमेड डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा कपड़ा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ किया गया। उन्होनें आगे कहा कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है, मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम निःसंदेह भारत के सबसे महान राजा हैं जिनके शासन में भारत के लोग न केवल समृद्ध और स्वस्थ हुए बल्कि धर्म और भाईचारे में गहरी आस्था भी स्थापित हुई। वह काल भारत के स्वर्णिम सनातन इतिहास के महानतम कालों में से एक माना जाता है। भारत में एक बार फिर सनातन धर्म की महिमा और गौरव को बहाल करने के ध्वजवाहक होने के लिए देश का व्यापारिक समुदाय अभिनंदन करता है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने देश भर में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के नये व्यापार के अवसर उत्पन्न किए हैं जो इस बात का स्पष्ट प्रतीक है कि देश भर में श्री राम मंदिर को लेकर ज़बरदस्त उत्साह और उमंग है। भारत का संपूर्ण व्यापारिक समुदाय, जो सनातन धर्म के लोकाचार और मूल्यों के प्रचार-प्रसार के मामले में हमेशा अग्रणी रहा है, इस महान दिन को मनाने के लिए बेहद उत्साहित है। इसी कड़ी में कल मंगलवार को औषधी वाटिका डूमरतराई स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा।

उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं कपड़ा व्यापारी संघ के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, भरत जैन, सरल मोदी, प्र्ृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, प्रकाश अग्रवाल, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, निलेश मुंदडा, नागेन्द्र तिवारी, चन्दर विधानी, पूनम बरडिया, गौतम बरडिया, मूलचंद खत्री, अशोक बजाज, गौतम दुग्गड, राजकुमार मलानी, आचारमल वाधवानी, सुनील कुमार बोथरा एवं अनिल गादिया सहित अन्य व्यापारीगण आदि।
धन्यवाद
सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *