विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त : हरिभूमि के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज दिनांक 6 जनवरी 2024 को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सबसे पहले सुबह 6:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर वे जिला राजनांदगांव अंतर्गत स्थित डोगरगढ़ पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, 10:30 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ हुआ, यहां से वे दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर 2:30 बजे सर्किट हाउस जांजगीर पहुंच कर हरिभूमि के द्वारा आयोजित वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। स्वागत के उपरांत यहां उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हरी भूमि पेपर ने पत्रकारिता जगत में अपना अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान बनाया है, इसमें प्रकाशित होने वाले समाचार सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं राजनीतिक दृष्टि से परिपूर्ण होता है।

इसने लोगों का विश्वास हासिल किया है, जांजगीर चांपा जिले में हर वर्ष इसके कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त होता है इस सिलसिले में आज यहां पहुंचकर आप सभी से भेंट मुलाकात करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ इस के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ब्यास कश्यप, जिले के पूर्व कलेक्टर बृजेश चंद्र मिश्र, दिनेश शर्मा, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, गुलाब सिंह चंदेल, डॉक्टर परस शर्मा, देवेश सिंह, कमलेश सिंह, प्रशांत सिंह ठाकुर, आशुतोष गोस्वामी, संतोष गुप्ता, रेखेंद्र तिवारी, मीडिया प्रभार निर्मल दास वैष्णव, हरिभूमि परिवार से श्री परिहार जी, अभिषेक शुक्ला जी, शैलेश शर्मा जी, मनोज यादव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के उपरांत राजेश्री महन्त जी ग्राम बोड़सरा में श्री राजू तिवारी तथा ग्राम धुरकोट में स्वर्गीय श्रीपाल सिंह जी के यहां शोक संतप्त परिवार से भेंट मुलाकात कर शिवरीनारायण में भगवान का दर्शन पूजन करके रायपुर श्री दूधाधारी मठ के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *