रामलला के दर्शन करने छत्तीसगढ़ में भी रेलवे ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जल्द शुरू होगी सेवा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH अयोध्या में श्रीराम लला की भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने निर्धारित समयानुसार पूर्ण कर लिया गया है। नए साल यानी 2024 में जनवरी महीने में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने वाला है, जिसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इसे लेकर रेलवे की ओर से भी अपनी तैयारियां की जा रही हैं।
भक्त रामलला के दर्शन करने आसानी से अयोध्या पहुंच सकें इसके लिए अब छत्तीसगढ़ में भी रेलवे ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।जानकारी के अनुसार, बता दें कि छत्तीसगढ़ में फरवरी से अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलेगी।
दर्शन के लिए लगभग 2000 लोग जाएंगे। राम मंदिर ट्रस्ट ने फरवरी के पहले सप्ताह में समय दिया है।भारतीय रेल में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है । ट्रेनों में लंबी वेटिंग भी शुरू हो गई है. इस सभी को मद्देनजर भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. ट्रेनों में स्थाई/अस्थाई कोच भी लगाए जा रहे हैं । साथ ही नई ट्रेनों को भी चलाने का फैसला लिया जा रहा है, जिससे की यात्रियों का सफर और आसान व सुगम बन सकेगा।