अभा सिक्ख क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच आज : मैच के अतिथि हरमीत सिंह होरा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

पहला मैच नांदेड़ व चंडीगड़ एवं दूसरा मैच रायपुर व पटियाला के बीच खेला जायेगा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर। 15 वीं सिक्ख प्रीमियर लगेज – 2023 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच शनिवार को एसईसीआरएसए क्रिकेट ग्राउंड डब्ल्यूआरएस कालोनी में खेेले जायेंगे। पहला मैच नांदेड़ व चंडीगड़ एवं दूसरा मैच रायपुर व पटियाला के बीच खेला जायेगा। इससे पूर्व आज खेले गए मैच में चंडीगड़ सिक्ख व पंजाब पटियाला ने जीत दर्ज की। मैच के अतिथि हरमीत सिंह होरा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को पहला मैच त्राल इलेवन कश्मीर व चंडीगड़ सिक्ख के बीच खेला गया। त्राल की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक देविंदर सिंह ने 65 रन बनाए। चंडीगड़ के हरप्रीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं जसक्रीत मेहरा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए चंडीगड़ सिक्ख ने 15.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। रमनजीत सिंह ने 43 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेली वहीं प्रभजीत सिंह ने 5 चौके व 3 छक्कों की मदद से 42 गेंद में 54 रन का स्कोर किया। त्राल इलेवन कश्मीर की ओर से गुरप्रीत सिंह ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। चंडीगड़ सिक्ख के रमनजीत सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में सिंग ए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए जिसमें इंदरप्रीत सिंह ने 39 गेदों में सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली और उन्होंने इस दौरान 6 चौके लगाए जबकि गुरी ने 31 गेंद में 30 रन की पारी खेली। खालसा क्रिकेट क्लब जम्मू की ओर से जतिंदरर सिंह ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 और कवलप्रीत ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। खालसा क्रिकेट क्लब जम्मू जवाबी पारी खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई। हरिंदर पाल सिंह ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। सिंह ए पंजाब की ओर भवनदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *