ऑपरेशन बुलडोजर : राजधानी रायपुर और ग्रामीण के कुल 78 अलग-अलग शराब दुकानो के आस-पास चखना दुकान संचालित करने वाले संचालको के विरूद्ध कार्यवाही करते दुकानो को हटाने के निर्देश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर। राजधानी रायपुर के शहरी क्षेत्र स्थित 59 तथा ग्रामीण क्षेत्र स्थित 19 कुल 78 अलग-अलग शराब दुकानो के आस-पास चखना दुकान संचालित करने वाले संचालको के विरूद्ध कार्यवाही कर दुकानो को हटाने के निर्देश दिया गया ।
इसके साथ ही अधिकांश चखना दुकान/ठेला मुख्य मार्ग के ईर्द-गिर्द संचालित हो रहे थे।सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की चेकिंग करने के साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक के आसपास, होटल, लॉज एवं ढाबों की भी चेकिंग की जा रही है।
इसके साथ ही होटल, ढाबा एवं अन्य दुकानो को निर्धारित समयावधि में बंद कराया जा रहा l मोतीबाग के पास गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री से लगी चौपाटी पर बुलडोजर चलाया गया l जिसमें कई व्यक्ति चखना दुकानो में शराब पीकर आपस में विवाद करते थे जिससे उस मार्ग में गुजरने वाले राहगीरो को भी परेशानी होती थी।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी अपराध मुक्त होना चाहिए। बिलासपुर में आबकारी विभाग के अफसरों की मिलीभगत से नियमों के खिलाफ शहर में चखना सेंटर संचालित किए जा रहे l वहीं बिलासपुर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को तोड़ने के लिए भी मंगलवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुची l
हाईकोर्ट ने भी स्कूल-कॉलेज और धर्मस्थलों के पास संचालित शराब दुकानों पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। गर्ल्स स्कूल के पास अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर निगम की कार्रवाई की गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, इस चौपाटी को हटाने के लिए लंबे समय से शिकायत की जा रही थी। कार्रवाई नहीं होने पर छात्राओं ने मंगलवार को स्कूल से चौपाटी तक रैली भी निकाली। इस प्रदर्शन के अगले ही दिन निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया।आबकारी विभाग एवं रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ऐसे स्थानो में ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए शराब दुकानो के आस-पास संचालित चखना दुकानो एवं ठेलो बंद कराकर हटाया गया