28 बीवी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं शादी की शख्स ने
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :पहले हम अपने दादी-नानी की कहानियों में राजा-महाराजा की कई शादियों के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन आज के समय में ऐसा होना संभव नहीं है. पुराने जमाने में कई शादियों का चलन हुआ करता था, लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ हो तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक शख्स 37वीं बार शादी कर रहा है, वो भी 28 बीवियां होने के बावजूद. वैसे तो यह वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपनी 28 बीवियों और 35 बच्चों के सामने फिर से शादी करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं वीडियो देखने के बाद अब यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है, जिसमें 37वीं शादी करने वाले इस शख्स का वीडियो एक बार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर एक बार फिर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को IPS रूपिन शर्मा द्वारा जून 2021 में शेयर किया गया था. उस समय वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ’28 बीवी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार यह शख्स शादी कर रहा है. काफी बहादुर है यह आदमी.’ इंटरनेट पर एक बार फिर से यह वीडियो चर्चा में आ गया है. वहीं, वीडियो देख यूजर्स रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘क्या खूब किस्मत है, यहां एक को ही संभालना मुश्किल है’. तो दूसरे यूजर ने कहा, ‘अभी तक एक शादी भी करने की हिम्मत नहीं है और ये 37’. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘सिंगल तो देखकर RIP हो जाएंगे’. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘क्या खूब किस्मत है, यहां एक ही संभालना मुश्किल है.