बांग्ला टेलीविजन इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा – बांग्ला अभिनेत्री पल्लबी डे की कथित तौर पर आत्महत्या की खबर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :कोलकाता, बांग्ला टेलीविजन इंडस्ट्री को उस वक़्त तगड़ा झटका लगा, जब बांग्ला अभिनेत्री पल्लबी डे की कथित तौर पर टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस पल्लबी डे रविवार को दक्षिण कोलकाता में अपने किराये के अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिलीं. उक्त सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई . पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय डे को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. डे ने अप्रैल में दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में अपार्टमेंट किराये पर लिया था.पल्लवी अपने लिव इन पार्टनर के साथ अपार्टमेंट में रहती थीं. अपार्टमेंट की देखदेख करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि पल्लबी के साथी ने बेडरूम में शव फंदे से लटकता हुआ पाए जाने के बाद उनको बुलाया. उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट में देखरेख करने वाले अन्य कर्मियों के साथ शव को नीचे उतारा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी ने कहा, हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हम डे के साथी से घटना का विवरण समझने का प्रयास कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी मिल पाएगी.आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उसके लिव इन पार्टनर से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.