मुख्यमंत्री जी को आभास हो गया है कि वह जाने वाले हैं और भाजपा आने वाली है, कमल ही खिलेगा – बृजमोहन

Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा कर रही है। उनकी विदाई जनता ने तय कर दी है, इसलिए अपनी विदाई और हार की समीक्षा की जा रही है। सीएम भूपेश बघेल ने 75 पार सीट लाने का दावा किया था। इसी पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि, आश्वस्त कोई नहीं है, सभी की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी तो कुछ बोल ही नहीं रहे, महादेव घाट में छठ के कार्यक्रम में जो मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज और दबा हुआ बोल था। इस बात से उनको आभास हो गया है कि, कांग्रेस जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है। सर्वे रिपोर्ट पर क्या बोले-बीजेपी की अलग- अलग विधानसभाओं की सर्वे रिपोर्ट पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, यह सर्वे रिपोर्ट कार्ड नहीं, कार्यकर्ताओं के बातचीत के माध्यम से आंकलन करना है। इसी आंकलन से बीजेपी की सरकार बनना तय है।