मतदान से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली….
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : मतदान से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दूसरे चरण के वोटिंग की तैयारी पर जानकारी देते हुए कहा कि, कल 70 सीटों पर मतदान होना है। बिंद्रनवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा, बाकी सभी सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
कुल मतदाता संख्या
रीना बाबा साहेब ने बताया कि, कुल मतदाता 1,63,14,479 हैं। जिसमें से पुरुष 81,41,624 है और महिला मतदाता 81,72,171 हैं…तृतीय लिंग की बात की जाए तो 684 है।
इसके अलावा 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता 5,64,968 है। वहीं दिव्यांग मतदाता 1,30,909 है।
इतने मतदान कैंद्र
दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 727 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए, वहीं 347 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया। संगवारी केंद्रों में महिला स्टाफ ही निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करेंगी।
इसके अलावा 109 संवेदनशील और 1,670 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। सभी क्रिटिकल केंद्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए है। संवेदनशील बूथों पर CCTV कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी की जाएगी।
मतदाता सहायता बूथ
हर मतदान केंद्रों में Voters Assistance booth बनाए गए है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की है।