निगम जोन 09 की टीम ने मोती महल दुकान को सीलबंद – टोटल लॉकडाउन के रायपुर जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते की कार्यवाही
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 9 की टीम ने जोन के तहत आने वाले तेलीबांधा मुख्यमार्ग में मैग्नेटो माल के सामने स्थित मोती महल दुकान को टोटल लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया।
जोन 9 के जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय की अगुवाई एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया, जोन सहायक राजस्व अधिकारी विजय शर्मा, जोन स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र कलीयारी की उपस्थिति में यह कार्यवाही की गई। जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री लवनिया ने बताया कि मोती महल दुकान को टोटल लॉकडाउन के रायपुर जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए खुला पाया गया। होटल के रसोईघर में होटल मालिक के निजी कर्मचारियों को कार्य करते पाया गया। यह देखने पर जोन 9 के जोन कमिश्नर श्री पाण्डेय के निर्देश पर जोन 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन की राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर तत्काल होटल के भीतर कार्य कर रहे होटल मालिक के सभी निजी कर्मचारियों को होटल से बाहर निकालते हुए ताला लगाकर होटल को सीलबंद करने की कार्यवाही की ।