रायपुर में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, कैबिनेट मंत्री मो. अकबर ने कहा- 28 सितंबर को होगी लॉकडाउन की समीक्षा बैठक
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, लाख कोशिशो के बाद भी रायपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रही है। इस वायरस ने लागों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। आपको बतादे कि राजधानी में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लागू किया गया है। हालात को देखते हुए सरकार अब लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने या फिर खोलने को लेकर चर्चा के लिए 28 तारीख को समीक्षा बैठक बुलाई है। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया को जानकारी दी कि लॉकडाउन की अंतिम तारीख़ 28 सितम्बर है। इस दिन लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने या फिर नहीं बढ़ाने को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी।
समीक्षा बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। बताते चले कि लॉकडाउन में भी राजधानी रायपुर में कोरोना के केस में कमी नहीं आ रही है। जिसे लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि सख्त लॉकडाउन से कोरोना की चैन टूटेगी