मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को रास्ते में खड़े देखकर गाड़ी रुकवाई, उतरकर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में ली जानकारी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH मुख्यमंत्री ने बटवाही उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षणरायपुर 10 मई 2022मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा में ग्राम बटवाही के उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । यहां उन्होंने ओपीडी, आईपीडी एवं प्रसव कक्ष का जायजा लिया और उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने बटवाही उप स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के बाद चौपाल जा रहे थे, इस बीच उन्होंने रास्ते में ग्रामीणों को देखकर अपनी गाड़ी रुकवा ली और उतरकर ग्रामीणों से बात की । उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर समय पर आते हैं कि नहीं, दवा उपलब्ध हैं कि नहीं । इस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट हैं ।1000/